युवा क्रिकेटर दिग्वेश सिंह राठी अपने डेब्यू मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलकर IPL की सुर्खियों में आ गए हैं.
दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं. लखनऊ ने उन्हें मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में साइन किया.
स्पिनर दिग्वेश राठी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं उनका जन्म 15 दिसम्बर 1999 में हुआ. उन्होंने टीम के लिए सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं .
दिग्वेश सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में वो मिस्ट्री बॉलर के रूप में छा गए हैं.
घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिग्वेश सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को आउट करके आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया. विपराज निगम को भी आउट किया.
दिग्वेश राठी ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए. स्पिनर दिग्वेश राठी की ऐसी बॉलिंग देखकर सभी को स्पिनर इमरान ताहिर और वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नरेन की याद आ गयी.
दिग्वेश राठी गेंद को पीछे छुपाकर रन अप पूरा करते हैं.
दिग्वेश राठी ने मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई से प्रभावित हैं. उन्हें ही देखकर उन्होंने बल्लेबाजी सीखी है.
मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने अब तक दिल्ली के लिए दो टी20 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 में हिस्सा लिया और तीन विकेट लिए.
दिग्वेश राठी ने 10 मैचों में 7.82 के इकॉनमी से 14 विकेट लिए.
वहीँ अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिलाफ खेलकर स्पिनर दिग्वेश राठी ने धमाकेदार एंट्री की है.