इन दिनों शैंपू के साथ कॉफी को मिलाकर बालों को धोने का नुस्खा तेजी से वायरल हो रहा है.
पर आप भी सोच रहे होंगे आखिर इससे होता क्या है और क्या ये फायदेमंद है.
कॉफी में कैफीन मौजूद होता है जो स्कैल्प को एक्टिव करता है.
कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें पोषण देती है जिससे मजबूत होता है.
शैंपू में कॉफी मिलाकर धोने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं.
कॉफी मिलाकर धोने से स्कैल्प अच्छे से साफ़ होता है डेड स्किन और गंदगी हट जाती है.
कॉफी में कैफीन होता है जिससे जो सिर की जड़ में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल की ग्रोथ बढ़ती है.
बालों का रंग गहरा और चमकदार दिखता है बालों में नेचुरल कलर आती है.