नए साल के एक दिन पहले 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने तोहफा दिया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज 57 पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
नवा रायपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक पर पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई.
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से पीवीटीजी वर्ग के लगभग 2.30 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों को घर बैठे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
ये सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स राज्य के 18 जिलों में तैनात रहेंगी.
मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से 25 से अधिक तरह की बीमारियों की जाँच की होगी, साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाई दी जायेगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, कि ये मोबाइल मेडिकल यूनिट्स बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.
इनके माध्यम से लोगों को घर बैठे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.