CM भूपेश बघेल और उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने आज रामनवमी के मौके पर किया कन्या पूजन

सीएम ने कन्या पूजन और कन्या भोज का कार्यक्रम अपने भिलाई निवास में किया...
इस दौरान मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी, बहु ख्याति ने कन्याओं को भोज कराने के बाद चुनरी ओढ़ाकर नौ देवियों से प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद भी मांगा
इस दौरान उनके बेटे चेतन्य बघेल, बहू ख्याति और बेटी भी शामिल रही
सीएम भूपेश ने कन्या पूजन की फ़ोटो अपने ट्विटर अकाउंट में भी शेयर किया है।
ट्विटर पर मुख्यमंत्री ने कैप्शन लिखा "शक्ति स्वरूपा देवी माँ का पूजन और कन्या भोज #नवरात्रि"