लौंग का सेवन पुरुषों के प्रजनन और यौन स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
लेकिन कुछ पुरुषों के लिए लौंग खाना या इसका अधिक मात्रा में सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
लिवर की समस्या वाले पुरुषों को लौंग नहीं खाना चाहिए.
ऐसे लोग जिन्हे गैस, एसिडिटी, पेट में जलन, अल्सर की समस्या रहती है उन्हें कम मात्रा या फिर सेवन नहीं करना चाहिए.
हाई बीपी या दिल के मरीज सीमित मात्रा में लौंग खाएं.
अगर ब्लड थिनर (रक्त पतला करने वाली दवा) ले रहे हैं तो लौंग खाने से बचे.
डायबिटीज के मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के लौंग न खाएं. यह शुगर लेवल को प्रभावित कर सकती
जिनके मुंह में हमेशा छाले या जलन रहती हो वे लौंग न खाएं. क्युकी यह छाले और जलन बढ़ा सकती है.