टॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा अक्सर अपने एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लेती है.
रेजिना कैसेंड्रा की एक्टिंग ही नहीं उनकी हॉट फोटो और वीडियो से भी सुर्ख़ियों में बानी रहती है.
अब हाल ही में रेजिना कैसेंड्रा एक इवेंट में पहुंची थी. जहां अपने बोल्ड से पूरा माहौल लूट लिया.
इस दौरान रेजिना कैसेंड्रा ने हल्की ग्रीन कलर की चमकाली ड्रेस में नजर आई. जिसे देख सब उनके दीवाने हो गए.
रेजिना कैसेंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इसी आउटफिट में कुछ हॉट तसवीरें भी साझा की है.
चमकीली गाउन में रेजिना कैसेंड्रा ने कराए गए फोटोशूट के दौरान किलर पोज देकर सब का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
रेजिना कैसेंड्रा का ये हॉट फोटो आते ही सोशल मीडिया में बवाल भी मचा दिया है.
रेजिना कैसेंड्रा की इस ड्रेस की डजाइन की बात करें तो झिलमिलाते ऑफ-शोल्डर डिज़ाइन ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया है.
रेजिना कैसेंड्रा की हेयरस्टाइल और मेकअप की बात करें तो न्यूड टोन बेस और हाइलाइटर से चेहरा दमक उठा, वही साइड बन हेयरस्टाइल ने उनके नेकलाइन को खूबसूरती से हाइलाइट किया.
इसके साथ ही रेजिना कैसेंड्रा ने सॉफ्ट स्मोकी आईज और न्यूड ब्राउन लिप शेड ने क्लासी टच दिया है.
वही रेजिना कैसेंड्रा ने पतली नेक चेन और मैचिंग वाली ब्रेसलेट ने लुक को सिंपल-एलीगेंट रखा.