छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, दिवाली के एक दिन पहले एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को छोटी दिवाली मनाई जाती है.
इस बार छोटी दिवाली की चतुर्दशी तिथि 19 अक्टूबर की दोपहर को 1. 51 बजे से शुरू होकर 20 अक्टूबर को 3. 46 बजे तक रहेगी.
इस दिन भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी, और हनुमान जी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुख्य रूप से यह दिन भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है.
इसी दिन यानी कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, नरकासुर नामक राक्षस का आतंक बहुत ही बढ़ गया था. उसने हर तरफ आतंक मचा रखा था.
उसने देवताओं में त्राहि-त्राहि मचा रखी थी, देवताओं से मणि छीन ली थी, तीन लोकों पर अपने अधिकार कर लिया था. उसने राजाओं और आमजन की16,000 स्त्रियों को बंदी बना रखा था.
भगवान कृष्ण से देवताओं ने नरकासुर से रक्षा की विनती की. जिसके बाद उन्होंने इसी दिन पत्नी सत्यभामा की सहायता से नरकासुर का वध किया और सभी को उसके आतंक से मुक्त कराया.
जिसके बाद से बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में छोटी दिवाली मनाई जाती है. साथ ही इस तिथि को नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है.