गर्मी की छुट्टियां शुरू होने है अगर आप भी छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कुछ खूबसूरत जगह ढूंढे रहे हैं तो ये टूरिस्ट प्लेस बेस्ट है.
बिलासपुर से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित औरापानी की खूबसूरती हिमाचल या उत्तराखंड से कम नहीं है. घने जंगलों के बीच में स्थित यह प्लेस आपका मन मोह लेगी.
तांडुला डैम रायपुर से महज 94 किमी दूर बालोद में है. यह तांडुला नदी पर बना है. अपने प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.
कचारगढ की गुफाएं महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर सालेकसा तहसील में स्थित हैं. ये गुफाएं पहाड़ियों की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है.
हांदावाड़ा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है, जो घने जंगलों में बसा है. यहाँ 150 फीट से भी अधिक ऊचाई से पानी नीचे गिरता है.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित लफरी झरना बहुत खूबसूरत है. यह घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित है.
रायपुर से 105 किलोमीटर दूर स्थित बालोद का ओनाकोना बेस्ट पिकनिक स्पॉट है , यहाँ त्रयम्बकेश के रूप में भगवान शिव को समर्पित मंदिर और गंगरेल बांध जलाशय है.
धमतरी से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है. जहां टूरिस्ट के लिए एक से एक व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां हट्स, कैफेटेरिया, गार्डन के साथ वॉटर स्पोर्ट्स है.
छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा जो कोरबा से करीब 45 किमी की दूरी पर सतरेंगा में है, यह हरियाली, सुंदर वन और छोटे-छोटे पहाड़ से घिरा हुआ है. लोग दूर दूर से यहाँ लुत्फ उठाने पहुंचते हैं.
बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकोट जलप्रपात स्थित है. इंद्रावती नदी पर स्थित इस वाॅटरफाॅल का आकार घोड़े की नाल के समान है इसलिए इसे भारत का नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है.