Chhattisgarh Top Tourist Places: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ का ये गांव, बैम्बू राफ्टिंग-कायकिंग का मिलेगा मजा
अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं या छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं.
Chhattisgarh Top Tourist Places: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ का ये गांव, बैम्बू राफ्टिंग-कायकिंग का मिलेगा मजा
तो बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है.
Chhattisgarh Top Tourist Places: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ का ये गांव, बैम्बू राफ्टिंग-कायकिंग का मिलेगा मजा
धुड़मारास गांव बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है.
Chhattisgarh Top Tourist Places: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ का ये गांव, बैम्बू राफ्टिंग-कायकिंग का मिलेगा मजा
धुड़मारास गांव Dhudmaras village दुनिया भर के उन 20 गांवों में से एक है, जिसे सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव उन्नयन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना गया है.
यह गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है और गांव के बीच से कांगेर नदी बहती है. यहाँ अदभुत आदिवासी जीवनशैली, पारम्परिक व्यंजन सबकुछ देखने को मिलेगा.
रुकने के लिए यहाँ होम स्टे की सुविधा है जो गांव के घरों की तरह है. साथ ही स्थानीय लोग अपने घरों को पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराते हैं इसलिए यह जगह मेहमाननवाजी के लिए भी जाना जाता है.
खाने में बस्तर के पारंपरिक व्यंजन जैसे फरा, चावल-रोटी और लाल चींटी की चटनी का स्वाद ले सकते हैं.
यहाँ पर आप केरल जैसी बैम्बू राफ्टिंग और कायकिंग का मजा ले सकते हैं जो यहाँ बहुत फेमस है.
धुड़मारास पहुंचने के लिए जगदलपुर रेलवे स्टेशन से आप बस या ऑटो या ऑटो-रिक्शा उपलब्ध है.