छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है.
लगातार हो रही बारिश के चलते जलप्रपातों से तेज जलधारा बहने लगी है. जो पर्यटकों को खूब भा रहा है.
अगर आप भी छत्तीसगढ़ में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोरिया जिले के वॉटरफॉल के मजे के सकते हैं.
मनेद्रगढ़ से 30 किमी और चिरमिरी से 50 दूर स्थित अमृतधारा जलप्रपात बेहद खुबसुरत वॉटरफॉल है. यह करीब 90 फीट ऊंचा है.
आप गौरघाट जलप्रपात घूम सकते हैं जो हसदेव नदी पर बना हुआ है. यह घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित है.
शिवधारा जलप्रपात कोरिया में धरमपुर गांव के पास स्थित है. यहाँ एक शिवलिंग भी विराजमान है.
कर्मघोंघा जलप्रपात मनेंद्रगढ़ से 10 किलोमीटर दूर स्थित है. इसकी खूबसूरती के कारण पडोसी राज्य MP से भी लोग यहाँ घूमने आते हैं.
प्रकृति की गोद में कुबेर घाट जलप्रपात बेहद ही अंडररेटेड प्लेस है. यह बेहद ही शांत वातावरण वाली जगह है.
रमदहा वाटरफॉल जंगलों के बीच में बसा है. इसकी ऊंचाई लगभग 100 फीट और चौड़ाई लगभग 50 से 60 फीट है.