छत्तीसगढ़ में एक ऐसी जगह है जो गोवा से कम नहीं है. इसे "मिनी गोवा" कहते हैं.
यहाँ आपको कम बजट में गोवा जैसा Beach देखने को मिलता है.
इस जगह का नाम है गंगरेल डैम जो रायपुर से लगभग 80 किमी और धमतरी जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित है.
धमतरी का गंगरेल बांध और उसपर बने बीच को देखकर गोवा की फीलिंग आएगी.
यहाँ करीब 1 किलोमीटर के दायरे में आर्टिफिशियल बीच तैयार किया गया है जो समुद्री किनारे जैसी लगती है.
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां क्रूज़, मोटर बाइक, नावों की सुविधा उपलब्ध है.
यहाँ ज़िपलाइनिंग, कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, वॉटर सायकल, कयाक,पैरासेलिंग, ऑकटेन,पी.डब्ल्यू.सी.बाईक, पैडल बोटिंग से लेकर स्पीड बो तक की सुविधा है.
रुकने के लिए बरदिहा लेकव्यू रिसोर्ट है जो खूबसूरत वुडन काॅटेज बनाए गए हैं. यहां ठहरने, खाने-पीने तक की सारी व्यवस्था है.
इस रिसोर्ट से बाहर का व्यू बहुत ही सुंदर दिखता है. बालकनी से दूर-दूर तक समुद्र जैसा नजारा मिलता है.
गंगरेल बांध के पास माता अंगारमोती का ऐतिहासिक मंदिर भी है. माना जाता है यहाँ सारी मन्नत पूरी होती है.