नया साल आने वाला है और ठंड का मौसम भी है जो घूमने के बेस्ट समय है.
अगर आप भी घूमने के लिए सोच रहे हैं तो छत्तीसगढ़ की यह जगह ठण्ड में घूमने के लिए परफेक्ट है.
अंबिकापुर का मैनपाट घूमने के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है.
छत्तीसगढ़ का चिल्फी घाटी एक बेस्ट पिकनिक स्पॉट भी है यहाँ ठण्ड में पूरी घाटी में बर्फ की हलकी सफेद चादर जम जाती है.
बालोद जिले का ओनाकोना गांव घूम सकते हैं, यह पहाड़ियों, जंगल और पानी से घिरा हुआ है. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की तर्ज पर एक मंदिर भी है.
धमतरी का गंगरेल डैम भी घूम सकते हैं, यहाँ कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, जिप लाइनिंग, वाटर साइकिल, कयाक, पैरासेलिंग, आकटेन का मजा मिलता है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित तातापानी जा घूमे, यह गर्म पानी के प्राकृतिक झरनों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ लगातार गर्म पानी निकलता है.
बस्तर में सर्दी का मौसम घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है, सीढ़ीनुमा झरना, हरियाली से ढकी चट्टानें और पानी की हल्की धुन सब बेहद ही मन मोह लेने वाला होता है.