छत्तीसगढ़ में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. मौसम और भी सुहाना होते जा रहा है.
ऐसे में लोग अक्सर अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर बाहर जाने का प्लान बनाते है. तो छत्तीसगढ़ घूम सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में ऐसे कई जगहे हैं जो मानसून के लिए बेस्ट हैं यहाँ प्रकृति के बीच फैमिली या दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.
जगदलपुर से 40 किलोमीटर और रायपुर से 273 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चित्रकोट जलप्रपात एक खूबसूरत जलप्रपात है. इसे "भारत का नियाग्रा" भी कहा जाता है.
महासमुंद जिले में बरनवापारा वन्यजीव अभयारण्य मानसून में घूमने के बेहद खूबसूरत जगह है.
बम्लेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध डोंगरगढ़ में मानसून के दौरान बेहद खूबसूरत दिखता है. यहाँ पहाड़, झरनों, जंगल देखने को मिलता है.
579 मीटर ऊंचा चिरमिरी हिल स्टेशन प्राकृतिक रूप से समृद्ध है. यहां की ताजगी और शांति दिल को सुकून देती है. यह कोरिया जिले में है.
कांगेर घाटी नेशनल पार्क प्राकृतिक झरने और जंगल के लिए मशहूर है. मानसून के समय काफी संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं.
मैनपाट हिल स्टेशन मानसून के लिए बेस्ट है. यह छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यह हरियाली, गहरी घाटियाँ, मनमोहक झरने के लिए मशहूर है.
गरियाबंद रोड पर स्थित जतमई-घटारानी मानसून में आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यहाँ भक्ति, आस्था और प्रकृति का संगम है.