Chhattisgarh Hareli Tihar 2023: जाने हरेली तिहार से जुड़ी कुछ खास बातें और महत्व...

छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है।
हरेली तिहार इंसानों और प्रकृति के बीच के आपसी रिश्ते को दर्शाता है।
गांव में पौनी-पसारी जैसे राऊत व बैगा हर घर के दरवाजे पर नीम की डाली खोंचते हैं।
हरेली तिहार पर बच्चे और युवा गेड़ी चढ़कर आनंद लेते है। गेड़ी बांस से बनाई जाती है।
गांवो में युवा वर्ग, बच्चे गांव के मैदान में नारियल फेंक, कबड्डी आदि कई तरह के खेल खेलते हैं।