छठ की शुरुआत इस साल 25 अक्टूबर को नहाए खाए के साथ शुरू होने जा रही है.
छठ महापर्व में स्वक्छ्ता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है,. अगर पहली बार व्रत कर रहे हैं तो जान लें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
छठ पूजा में साफ़-सफाई और पवित्रता का बहुत महत्व है. व्रती पूजा का कोई भी सामान बिना हाथ धोए न छुएं .
छठ पूजा में व्रती को फर्श पर चादर बिछाकर ही सोना चाहिए.
छठ पूजा में सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए मिट्टी या तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करें.
छठ के 4 दिन तक व्रती और घर के सभी सदस्य को प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा आदि चीजों का सेवन से बचना चाहिए.
छठ में महिलाएं काले रंग के कपडे न पहने साथ ही पानी में उतरते समय सिले हुए कपड़े नहीं पहने.
छठ पूजा के दौरान व्रती गुस्सा, झूठ और हिंसा से दूर रहे.