गर्मियों में लोग चेहरे की समस्या से निपटने के लिए चेहरे पर बर्फ लगाते हैं.
स्किन पर आइस लगाने से काफी ज्यादा ठंडक और सुकून सा महसूस होता है.
साथ चेहरे का ग्लो बढ़ता है, डार्क सर्कल कम होती है और आंखों की पफीनेस भी दूर होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं इसे एक लिमिट टाइम में ही करना चाहिए. बहुत देर तक आइसिंग करने से चेहरे को नुकसान हो सकता है.
बहुत देर तक बर्फ लगाने से रेडनेस और इचिंग हो सकती है.
लंबे समय तक बर्फ को चेहरे पर रगड़ने से स्किन बर्न हो सकती है.
लगातार बर्फ लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है.
बहुत देर तक बर्फ लगाने से नाक और गालों पर मौजूद महीन रक्तवाहिकाएं फट सकती है.
लगातार बर्फ लगाने स्किन डल भी हो जाती है.