सबसे अहम बात, खुद की कदर करना सीखें, काॅन्फिडेंट रहें। अगर आप खुद को हीन मानेंगे,तो दूसरे आप को क्यों वैल्यू देंगें।

अपने ज्ञान को बढ़ाएं। अगर आपके पास ज्ञान होगा तो दूसरा निश्चय ही आपसे प्रभावित होगा।
कम बोलें, काम ज्यादा करें। जो लोग कम बोलते हैं और अपने काम पर फोकस करते हैं, उनका काम बोलता है। कम बोलने वालों की बात लोग ध्यान से सुनते हैं।
अपनी तारीफ़ खुद न करें। खुद अपना गुणगान करते रहने वाले इंसान से सब दूर भागते हैं। अगर आप वाकई योग्य होंगे तो लोग खुद आपकी तारीफ करेंगे।
किसी की बुराई मत करें। खासकर अपने दफ्तर आदि में। इससे आपकी इमेज और संबंधों दोनों पर बरा असर पड़ता है।
ना' बोलना भी आना चाहिए। अगर आपके काम में दम है तो आप किसी अनचाहे और अनुचित लग रहे काम के लिए दृढ़ता से 'ना' बोलें। सामने वाला अगर आपके काम की कद्र करता है तो आपकी 'ना' को भी मानेगा।
बहस करने से बचें। बात-बात पर बहस करने वाले की इमेज पर बुरा असर पड़ता है सब उसे दूर भागते हैं।
कोई सलाह मांगे तो भरपूर समय लेकर, सोच विचार कर सही यथासंभव सही सलाह दें जो उस व्यक्ति के लिए वाकई मददगार साबित हो। इससे आपकी वैल्यू बढ़ती है।
अपना रहन-सहन अच्छा रखें। साफ कपड़े पहने। इससे भी सामने वाला प्रभावित होगा। बेतरतीब रहने वालों की इमेज खराब होती है। उन्हें कोई किसी से मिलवाने से पहले भी दो बार सोचता है।
फैसले लेने वाले पद पर हों तो खूब सोच समझ कर फैसले लें। सही साबित होने वाले फैसले आपकी वैल्यू बढ़ाते हैं।