चौथे और पांचवें अर्थ बाउंड मैन्यूवर में भी एपोजी यानी धरती की सतह से चंद्रयान-3 की लंबी दूरी ही बदली जाएगी. फिलहाल चंद्रयान 228 किलोमीटर की पेरीजी और 51,400 किलोमीटर की एपोजी वाली अंडाकार ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है. इस ऑर्बिट मैन्यूवरिंग में 51,400 किलोमीटर की दूरी को बढ़ाया जाएगा.