रोज की 6 आदतें खत्म कर देती है इंसान की इज्जत, जानिए नहीं तो होगी थू-थू
दुनिया के सभी लोगों को धन दौलत के साथ साथ इज्जत भी चाहिए होती है. क्योंकि इंसान का व्यवहार और उनकी आदतें भविष्य के हर कदम पर बड़ी भूमिका निभाती है.
कहा भी जाता है इज्जत बनने में काफी समय लगता है लेकिन इसे गंवाने में पल भर भी नहीं लगता है. तो आइए जानते हैं वह कौन कौन सी आदत है.
चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति हर बात में बोलने की कोशिश करता है, उसकी गंभीरता खत्म होने लगती है. अनावश्यक बोलना न केवल गलतफहमियां पैदा करता है, बल्कि व्यक्ति की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है.
आपने किसी न किसी के मुंह से अक्सर सुना होगा ज्यादा गुस्सा विनाश का कारण बनता है. बार-बार गुस्सा करने वाला व्यक्ति अपने ही शब्दों और व्यवहार से अपना सम्मान खो देता है.
चाणक्य नीति में कहा गया है कि अत्याधिक लालच इंसान को नैतिकता से दूर ले जाता है. जब व्यक्ति हर काम में अपना स्वार्थ देखने लगता है, तो लोग उस पर भरोसा करना बंद कर देते हैं.
जो व्यक्ति समय का महत्व नहीं समझता, वह दूसरों की नजर में गैर-जिम्मेदार माना जाता है. चाणक्य के अनुसार समय पर किया गया काम इंसान को सम्मान दिलाता है.
चाणक्य नीति में अहंकार को पतन का कारण बताया गया है. जरूरत से ज्यादा घमंड और दिखावा करने वाला व्यक्ति शुरुआत में प्रभाव छोड़ सकता है.
हर बात में शिकायत करना और नकारात्मक नजरिया रखना भी सम्मान को नुकसान पहुंचाता है. चाणक्य के अनुसार समाधान पर ध्यान देने वाला व्यक्ति ही समाज में आदर पाता है.