आचार्य चाणक्य ने बताया है कि कुछ चीजों आँख मूंदकर भरोसा करना भारी गलती हो सकती है
नदी पर कभी भरोसा न करें, शांत दिखने वाली नदी भी कभी उफान पर आ सकती है.
शस्त्रधारी शत्रु से सतर्क रहें, हथियार वाला दुश्मन कभी भी धोखा दे सकता है.
नुकीले नाखून और सींग वाले पशु से दूरी रखें, ऐसे जानवर अचानक हमला कर सकते हैं.
स्त्री पर अंधविश्वास न करें, स्त्री भावनात्मक निर्णय लेती है जो नुकसानदायक हो सकते हैं.
राजघराने के लोगों से दूरी बनाकर रखें, ये लोग अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
संकट के समय विवेक से काम लें, भरोसे से नहीं, हर समय सोच-समझकर निर्णय लें.
रिश्तों में समझदारी जरूरी है, हर किसी पर तुरंत विश्वास न करें.