पति की बर्बादी का कारण है पत्नी की ये 5 आदतें, जानिए आचार्य चाणक्य नीति की ये जरूरी बातें...

आचार्य चाणक्य नीति में सुखी दांपत्य जीवन के लिए कई बातें बताई गई है. इसमें कई अहम सूत्र हैं जिसे पालन करके अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बना सकते हैं.
इसी तरह से आचार्य चाणक्य नीति में स्त्रियों के दुर्गणों के बारे में बताया गया है. तो आइए जानते है वो कौन-कौन से है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी के कुछ दुर्गुण घर की सुख-शांति को नष्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं पति को भी कंगाल बनाते हैं.
इन दुर्गुणों में से एक है कि पत्नी का झगड़ालू होना. अगर महिला झगड़ालू हैं तो घर में कभी भी सुख समृद्धि नहीं आ सकती.
रूप का घमंड भी महिलाओं का एक दुर्गुण होता है. इससे महिला के जीवन के भौतिक पक्षों से ज्यादा प्रभावित होने की आशंका रहती है.
अगर किसी महिला को दिखावे की आदत हैं तो फिर वह अपने पति की संपत्ति और झमता से ज्यादा खर्च करती हैं.
घर की साफ-सफाई न रखने वाली महिलाओं से लक्ष्मी माता रूठ जाती है. महिलाओं की इस आदत की वजह से घर में कंगाली छा सकती है.