हर व्यक्ति जीवन में सफलता चाहता है लेकिन मनुष्य की कुछ आदतें उसे जीवन में आगे बढ़ने से रोकती है.
मनुष्य कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है जिस वजह से उसे सफलता नहीं मिलती साथ ही विवादों में फंस जाता है.
कई अपनी आदतों की वजह से उसे तनाव भी होता है.
आचार्य चाणक्य ने भी अपनी नीति में कुछ ऐसी बातें बताई है जिसका ध्यान रखा जाए तो विवादों और तनाव से बचा जा सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, लालच, गुस्सा और अहंकार से दूर रहना चाहिए।
लालच से दूर रहना चाहिए क्योंकि लालच में व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं होता था जो तनाव का सबसे बड़ा कारण है.
गुस्सा में कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि यह गुस्सा तनाव और विवाद का कारण बनता है.
व्यक्ति को अहंकार यानि घमंड से बचना चाहिए. घमंड के कारण व्यक्ति सफल नहीं हो पाता और हमेशा विवाद में भी पड़ जाता है.