आचार्य चाणक्य की नीतियां जीवन के हर पहलू को समझने और सुधारने के लिए मार्गदर्शन करती हैं.
इन नीतियों में विवाह और रिश्ते को लेकर कई गहरे और प्रभावी विचार दिए गए हैं.
शादी के शुरुआती दिनों में रिश्ता नाजुक होता है. इसलिए, पति-पत्नी के बीच कई बातें छिपी रहती हैं.
महिलाएं अपने पति से अपने पूर्व प्रेमी, पुराने रिश्तों के बारे में नहीं बतातीं, अधिकांश पति इसे स्वीकार नहीं कर पाते.
महिलाएं अक्सर घर में आर्थिक संकट के समय अपने बचाए पैसे का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यह बचत उनके पति से छुपी रहती है.
पत्नियां कभी अपने पति से यह नहीं कह पातीं कि उन्हें किस प्रकार का रोमांस पसंद है. या उनकी क्या इच्छाएं हैं. इस बारे में कहने से संकोच करती हैं.
महिलाएं अपने मन में कई राज रखती हैं जिसे वो कभी किसी से नहीं शेयर नहीं करतीं.
महिला विशेष ख्वाहिश को मन में दबाए रहती हैं.