आचार्य चाणक्य का नाम आते ही विद्वता, रणनीति और दूरदृष्टि की याद आ जाती है.
उन्होंने “चाणक्य नीति” में जीवन के हर पहलू को गहराई से समझाया.
उन्होंने स्पष्ट कहा था कि कुछ खास आदतें इंसान को जीवनभर आर्थिक तंगी में डाल सकती हैं.
आइए जानते हैं वो 4 आदतें जिनसे बचना बेहद जरूरी है.
जो देर तक सोते हैं, वो मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह जाते हैं, आलस्य, समय की बर्बादी और असफलता की शुरुआत हो जाती है.
जो लोग शरीर, कपड़े और आस-पास की सफाई का ध्यान नहीं रखते, उन पर धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होतीं.
जो लोग हर समय खाने के बारे में सोचते रहते हैं और आवश्यकता से अधिक भोजन करते हैं वो आलसी और रोगी बन जाते है, आर्थिक प्रगति रुक जाती है.
जो लोग दूसरों से कटु शब्दों में बात करते हैं, उन्हें कभी धन लाभ नहीं मिलता, कठोर बोली व्यक्ति को अकेला और दरिद्र बना देती है.