आचार्य चाणक्य ने चेतावनी दी है कि कुछ लोगों को परेशान करने से जीवन में पैसों की कमी हो सकती है.
जो लोग औरतों को तंग करते हैं, उनके घर लक्ष्मी टिकती ही नहीं.
गुरु और बुजुर्गों का अपमान करने वालों की किस्मत अक्सर साथ नहीं देती.
संतों और साधुओं से बदतमीज़ी करने पर पुण्य की जगह पाप का फल मिलता है.
ब्राह्मणों का मजाक उड़ाना या सताना सीधे लक्ष्मी माता को नाराज़ करता है.
गरीबों पर जुल्म करने वालों से देवी-देवता तक नाराज़ हो जाते हैं.
दान और मदद करने वाले पर हमेशा लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है.
जानवरों को मारना या तंग करना भी आपके भाग्य पर बुरा असर डाल सकता है.
दया और करुणा दिखाने वाले लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
चाणक्य नीति कहती है जहां सम्मान है, वहीं लक्ष्मी का वास है.