अक्सर हम लोगों को परखने में गलतियां कर बैठते हैं जिसके बाद हमें धोखा मिलता है.
जब धोखा मिलता है तो व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है.
कई बार धोखे की वजह से व्यक्ति को बड़ी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आचार्य चाणक्य ने भी अपने नीति ग्रंथ में बातों का उल्लेख किया है. जिसका ध्यान रखके व्यक्ति धोखे से बच सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अपनी कमजोरियों को सभी को न बताए इससे वो आपका फायदा उठा सकते हैं.
किसी भी व्यक्ति से ज्यादा लगाव नहीं रखना चाहिए. लोग आपके लगाव और मोह का फायदा उठा सकते हैं.
हमेषा सच बोले क्युकी जो झूठ बोलता है उसे कोई भी धोखा दे सकता है. कोई उसका साथ नहीं देता है.
लालच और लालची इंसान से दूर रहे. लालची इंसान कभी भी अपने लालच के लिए आपको धोखा दे सकता है.
जो व्यक्ति ज्ञान से सोच समझकर निर्णय लेता है वो धोखा खाने से बच सकता है.