आचार्य चाणक्य की "चाणक्य नीति" आज भी जीवन जीने की गहरी और सटीक समझ देती है.
चाणक्य ने अपनी नीतियों में जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को बड़े गहरे अर्थों में समझाया है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार 3 गलतियां जीवनभर गरीबी का कारण बनती हैं.
तीन गलतियां, जो आपके घर से लक्ष्मी को दूर कर सकती हैं.
भगवान का नाम न लेना से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, सुख-शांति खत्म हो जाती है.
गलत तरीके से धन कमाने से ऐसा धन टिकता नहीं, इज्जत भी जाती है.
बार-बार झगड़े होने घर से लक्ष्मी चली जाती है, गरीबी और तनाव बढ़ता है.
इनसे बचें, वरना पूरा परिवार दरिद्रता का शिकार हो सकता है.