चाणक्य नीति के अनुसार किसी भी इन्सान को सफलता चाहिए तो बुरा बनने की भी जरुरत पड़ती है.
चाणक्य नीति में बताया गया है कि हमेशा मीठा व्यवहार करने वाला व्यक्ति दुनिया में अक्सर ठगा जाता है.
सफलता के लिए जरूरी है कि व्यक्ति हालात के अनुसार कठोर फैसले लेने से पीछे न हटे.
चाणक्य कहते हैं, अगर सही फैसले से लोग आपको बुरा समझते हैं तो परवाह न करें.
अपने जीवन की प्राथमिकताओं को समझिए, लोग क्या कहेंगे इस डर से अपने सपनों को मत दबाइए.
साफ-साफ सोच और सीमित मित्रता, सफलता की दिशा में पहला मजबूत कदम है.
कम लेकिन भरोसेमंद लोगों से रिश्ता रखना चाणक्य की एक व्यावहारिक नीति है.
हर किसी पर विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए समय-समय पर लोगों को परखते रहना चाहिए.
अगर जीवन में आपको कठोर बनना पड़े, तो उसे अपनाइए क्योंकि मजबूती वहीं से आती है.
अच्छा इंसान बनने के साथ कठोर निर्णय लेने की कला ही व्यक्ति को असल में सफल बनाती है.