चाणक्य के अनुसार, धोखा खाने से बचने के लिए इन आदतों वाले लोगों से रखें दूरी.
धोखा देने वालों से दूरी बनाने के लिए चाणक्य ने गहरे जीवन मंत्र बताए.
स्वार्थी और जलनखोर लोगों से दूरी बना कर अपनी सफलता को बनाए रखें.
झूठ बोलने वाले लोग कभी विश्वसनीय नहीं हो सकते.
कभी भी ऐसे इंसान से दोस्ती न करें, जो अपने शब्दों पर टिके न रहे.
धोखेबाज स्वार्थी लोग हैं, चाणक्य का सुझाव है कि इन्हें अपनी जिंदगी से बाहर रखें.
दूसरों की सफलता से जलने वाले लोग सबसे खतरनाक होते हैं, दूर रहकर रखें बचाव.
चाणक्य नीति में बताई गई प्रमुख आदतें जो इंसान को धोखा देने की ओर ले जाती हैं.