चाणक्य के अनुसार महिलाओं के ये गुण जो दीवाना पुरुषों को बना देते हैं.
जिन महिलाओं का मन पवित्र और विचार ईमानदार होते हैं, वे पुरुषों को सबसे ज़्यादा आकर्षित करती हैं.
चाणक्य कहते हैं कि जो स्त्री दूसरों के लिए बुरा नहीं सोचती, वह हर किसी का दिल जीत लेती है.
दूसरों के दुख में रो देने वाली, करुणा से भरी महिलाएं पुरुषों को अत्यधिक प्रिय होती हैं.
एक महिला अगर जरूरतमंद की मदद करने से पीछे नहीं हटती, तो उसका चरित्र बहुत ऊंचा माना जाता है.
जो स्त्री कठिन हालातों में भी डटकर खड़ी रहती है, वह हर पुरुष को प्रेरणा देती है.
अपने फैसलों में स्पष्ट और निर्भीक महिलाएं पुरुषों को अत्यधिक आकर्षित करती हैं.
चाणक्य के अनुसार, क्रोध को नियंत्रण में रखने वाली महिला हर रिश्ते में स्थिरता लाती है.
जो अपने मन और वचन से एक जैसी होती हैं, उन पर पुरुषों का विश्वास सबसे गहरा होता है.
जो स्त्री अपने व्यवहार और गुणों से परिवार को एक सूत्र में बांधती है, वह हर पुरुष की पहली पसंद बन जाती है.