चाणक्य नीति की माने तो तीन लोगों से संतुलित दूरी बनाना जरूरी है.
शक्तिशाली व्यक्ति से न अधिक नजदीकी रखें, न दुश्मनी लें.
इनकी संगत और विरोध दोनों परेशानी बन सकते हैं.
आग से बहुत पास जाने पर जलने का डर होता है.
आग से बहुत दूर रहेंगे तो गर्माहट नहीं मिलेगी.
आग से दूरी और नजदीकी दोनों में संतुलन जरूरी हैं.
पराई स्त्री से अत्यधिक नजदीकी आपकी छवि बिगाड़ सकती है.
पराई स्त्री से नजदीकी ईर्ष्या, अपवाद और सामाजिक बदनामी का कारण बन सकती है.
तीनों से व्यवहार में सयंम हो तभी सुखी जीवन मिलेगा.