आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में विवाह, गृहस्थी और मनुष्य के जीवन को लेकर बड़ी बातें बताई है.
आचार्य चाणक्य ने पति पत्नी के रिश्ते को लेकर भी चर्चा की है.
वैसे तो पति और पत्नी को कभी एक-दूसरे से कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए.
लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार पत्नी अपने पति से कई बातें छुपाती हैं.
चाणक्य के अनुसार, महिलाएं अपने पति से अपने पूर्व प्रेमी के बारे में छिपाती है या बताना नहीं चाहती है क्योंकि इससे उनके वैवाहिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ज्यादातर महिला किसी न किसी को अपने मन में बसा लेती है और इस बारे में वो किसी को भी नहीं बताती.
महिलाएं अपने पति से वो कैसा रोमांस चाहती है नहीं बताती है क्योंकि भारतीय समाज में इन बातों से महिलाओं के चरित्र को आँका जाता है.
महिलाएं अपने बचाये हुए पैसे के बारे में नहीं बताती ताकि जब कभी पति के सामने कोई आर्थिक संकट हो तो इसका इस्तेमाल किया जा सके.
महिलाएं जल्दी अपने छोटी - बड़ी बीमारियों के बारे में अपने पति को नहीं बताती हैं. ताकि पति बेवजह परेशान न हो.