छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.
बस्तर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश हुई, वहीं बिलासपुर और रायपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
प्रदेश में जगह-जगह बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश और जलभराव की संभावना बनी हुई है.
मानसून की सक्रियता के कारण, पूरे राज्य में ज्यादा बारिश से अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.