छतीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देख जा रहा है, एक बार फिर मानसून तेजी पकड़ते नजर आ रहा है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई अलग-अलग जिलों में मध्यम से तेज से बारिश की चेतावनी दी है.
कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे लोगों को बचकर रहना चाहिए.
मानसून ट्रफ समुद्रतल पर राजस्थान से पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है.
बंगाल की खाड़ी में एक्टिव सिनॉप्टिक सिस्टम मानसून की तेजी का कारण बन रहा है.
आज 21 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिजली गिरने जैसी घटनाओं से भी सर्तक रहने की सलाह दी गई है.
सबसे ज्यादा बारिश की संभावना बिलासपुर और सरगुजा जिले में है.
पिछले दिनों बिलासपुर का तापमान सबसे ज्यादा और दुर्ग का तापमान सबसे कम रहा.