छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
मानसून नारायणपुर और कोंडागांव के बाद पिछले चार दिनों से मानसून आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जिससे रायपुर सहित मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हुई.
बारिश नहीं होने से राज्य के तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि हुई, रायपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर समेत 23 जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव में आज बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी
सोमवार और मंगलवार को कोरबा में 10 मिमी बारिश हुई, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा.
बुधवार को 74 जगहों पर बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद यह आंकड़ा लगातार घटता गया, मंगलवार को 1 जगह पर बारिश हुई.
इस बार मानसून 24 मई को केरल पहुंच गया था, जो सामान्य तिथि 1 जून से 8 दिन पहले है.
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि जून में बारिश सामान्य से थोड़ी कम रह सकती है.