छत्तीसगढ़ में मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है.
रायपुर और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों में हल्की बारिश हुई, लेकिन उमस की स्थिति लगातार बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कल से प्रदेश भर में बारिश की गतिविधियाँ बढ़ने की संभावना है.
बिलासपुर और सरगुजा में मध्यम बारिश होने के कारण कई इलाकों में जल भराव हो सकता हैं.
आगामी कुछ दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है, तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
पिछले 24 घंटों में बलरामपुर में 11 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि एक-दो स्थानों पर की भी संभावना है, जिससे कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी है.