छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
फिलहाल बारिश लाने वाला कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है.
अगस्त की शुरुआत में बारिश कम होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.
प्रदेश में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी है.
राजधानी रायपुर में आज बादलों के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
मानसून का ट्रफ अरुणाचल प्रदेश की ओर खिसक गया है, जिससे मानसून ब्रेक लग गया है.
अगले तीन घंटे में जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा के साथ-साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश, बिजली के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी है.
बस्तर की ओर यलो अलर्ट जारी किया गया है.