छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम राहत की बारिश ला सकता है, तीन दिन ऐसी ही स्थिती बनी रहेगी.
राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
रायपुर में उमस और गर्मी का दौर जारी है, सोमवार को तापमान 34.4 डिग्री पहुंच गया.
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना पर साइक्लोनिक हवा का असर, छत्तीसगढ़ में असर दिखने के संकेत है.
24 घंटे में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश कुसमी में हुई.
मौसम विभाग ने कहा कि हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
लंबे समय बाद फिर मानसून सक्रिय होगा, खेतों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.