छत्तीसगढ़ में जून की शुरुआत के साथ मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव जिलों के लिए गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.
रायपुर में 5 जून को आंशिक बादल और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है.
आगामी 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभावित है, जिससे उमस में भी इजाफा होगा.
नारायणपुर और कोंडागांव के आगे मानसून आगे नहीं बढ़ पा रहा है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश में मानसून की गति ठप है.
बुधवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में न्यूनतम 10 मिमी तक बारिश नहीं हुई, जबकि एक सप्ताह पहले 74 स्थानों पर वर्षा हो रही थी.
मई 2025 में छत्तीसगढ़ में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने मजबूत सिस्टम की वजह से हुई.
मानसून की सुस्ती के चलते प्रदेश के औसत तापमान में 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे गर्मी और उमस का असर बढ़ा है.