छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा.
मानसून नारायणपुर और कोंडागांव के आगे बढ़ने में असफल रहा है, जिससे बारिश थमी हुई है.
बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
राजधानी रायपुर में आंशिक बादल और हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है.
पिछले सप्ताह प्रदेश के 74 स्थानों पर बारिश हुई थी, जो अब घटकर लगभग शून्य पर आ चुकी है.
तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, दुर्ग में अधिकतम तापमान 38.2°C तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
22 से 28 मई के बीच 53.51 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई, जबकि सामान्य मानसून सीजन में 1200 मिमी बारिश होती है.