छत्तीसगढ़ में बस्तर में अटका मानसून जल्द ही आगे बढ़ने वाला है, आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल.
छत्तीसगढ़ के पांच जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और कोंडागांव में यलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में 41 डिग्री तक तापमान बढ़ चुका है, जबकि बिलासपुर में 41 डिग्री के पार पहुंचा.
10 जून के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी आएगी.
मानसून के सिस्टम कमजोर पड़ने के कारण बस्तर में मानसून नहीं बढ़ पा रहा है.
11 जून से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.
पिछले सात दिनों में बारिश औसत से 30% कम हुई है, जिससे मानसून की गति धीमी पड़ी है.
अगले दो दिनों तक मौसम ड्राई रहेगा, लेकिन इसके बाद प्रदेश भर में बारिश की संभावना है.