छत्तीसगढ़ में मानसून समय से पहले आ गया लेकिन, बस्तर से आगे नहीं बढ़ पया आइए जानते हैं कैसा रहेगा आ के मौसम का हाल.
बस्तर में पहुंचने के बाद मानसून की गति धीमी पड़ गई है, जिससे वह नारायणपुर और कोंडागांव के आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
मानसून को आगे बढ़ाने वाले बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाले सिस्टम फिलहाल कमजोर हो गए हैं, जिससे बारिश की संभावना घट गई है.
राजधानी रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि आने वाले दिनों में यह 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.
बस्तर के नानगुर में शनिवार को 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन अन्य जिलों में बरसात न के बराबर हैं.
बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में पिछले छह दिनों से न बारिश हुई है, न बादल छाए हैं, इससे उमस और गर्मी ने मिलकर परेशान कर रखा है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ऊपरी हवा के साइक्लोनिक स्टॉर्म से कर्नाटक तक बनी ट्रफ के बावजूद फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
8 से 10 जून के बीच रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में दिन का तापमान 42-44 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.