छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.
दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
धमतरी और महासमुंद में हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है.
रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बस्तर और बीजापुर में बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
14 जून से मानसून के फिर से सक्रिय होने के संकेत मिले हैं.
मानसून फिलहाल बस्तर में अटका हुआ है, लेकिन 16-17 जून तक रायपुर पहुंच सकता है.
राज्य के 27 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है, जो चिंता का विषय है.
गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा, दुर्ग में सबसे अधिक 38.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.