छत्तीसगढ़ में मानसून के असर से मौसम में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है.
बिलासपुर में शुक्रवार को 31.4 डिग्री के साथ राज्य का सबसे गर्म दिन रहा, राजनांदगांव में 21.2 डिग्री के साथ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जून में छत्तीसगढ़ में कुल 122.2 MM बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 160.9 MM बारिश होनी चाहिए थी. इस प्रकार, प्रदेश में बारिश 24% कम हुई है.
हालांकि, बलरामपुर जिले में इस वर्ष अब तक 245.7 MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से अधिक है.
25 जून तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 59.9 MM बारिश हुई, जबकि इस दौरान 66.6 MM बारिश की उम्मीद थी.
2024 में जून का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री तक पहुंचा था, जबकि इस साल 42 से 43 डिग्री के बीच रहा, जो पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर स्थिति है.
मानसून इस साल 24 मई को ही केरल में पहुंच चुका था, जो सामान्य से 8 दिन पहले था.
अगर मानसून नियमित समय पर लौटता है तो इसकी अवधि 145 दिन तक रह सकती है.