छत्तीसगढ़ में राज्य के उत्तर हिस्सों में बारिश की रफ्तार तेज हो गई है.
मौसम विभाग ने सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, और कोरबा समेत बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
राज्य के मध्य और पश्चिमी जिले दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर जैसे इलाकों में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश की उत्तर की तुलना में कम रहेगी.
राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह हल्की बारिश हुई, बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह हल्की बारिश हुई, बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
इस साल मानसून लगभग 16 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पहुंच गया था.
जून के महीने में अब तक राज्य में सिर्फ 41 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य 81 मिमी होनी चाहिए थी.