छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है.
राजधानी रायपुर में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही है और आज भी दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान में ठंडकता बनगी रहेगी, पारा 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विभाग ने बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, रायगढ़, दुर्ग और रायपुर सहित 14 जिलों में अगले 3 घंटों में बादल गरजने, आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी दी है.
इन 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, मुंगेली और अन्य 8 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जहां येलो अलर्ट जारी है.
पिछले 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिसमें सबसे अधिक तापमान अंबिकापुर में 32.2 डिग्री और सबसे कम राजनांदगांव में 19.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्रों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है, जिससे आने वाले दो दिनों में इन इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है.
मानसून की द्रोणिका इस समय भटिंडा से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जो छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में लगातार बारिश का कारण बनी हुई है.