छत्तीसगढ़ इस समय भारी बारिश के दौर से गुजर रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है.
मानसून ट्रफ के सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ में सभी जगह बारिश की स्थिति बनी हुई है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
मौसम विभाग ने रायपुर, धमतरी, बालोद और राजनांदगांव सहित 6 जिलों में अगले तीन घंटों के लिए बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.
कोरबा, रायगढ़, जशपुर और बिलासपुर समेत 25 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, वहीं बादल छाए रहेंगे.