छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपनी पूरी ताकत के साथ दस्तक दे दी है.
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में सुबह से तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हुआ है.
बीते 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया.
मौसम विभाग ने कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव समेत 15 से ज्यादा जिलों में अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के कई जगहों पर बिजली गिरने, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
रायपुर में रविवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे मौसम ठंडा तो हुआ, लेकिन ट्रैफिक और जलभराव की समस्या भी उभरी.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश का जोर बढ़ने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज रायपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.