छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी रफ्तार में है, रविवार सुबह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है.
छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
बिलासपुर में हो रही तेज बारिश के कारण शहर के पुराना बस स्टैंड, समेत कई क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है.
कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है.
राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बालोद और बेमेतरा समेत 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रायपुर में शनिवार देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है.
गरियाबंद जिले में तेज बारिश के कारण कई नाले उफान पर आ गए हैं.
राज्यभर में अब तक औसतन 243.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सर्वाधिक 382 मिमी तो बेमेतरा में सबसे कम 81.5 मिमी बारिश हुई है.