छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव तो हो गया है, लेकिन कई जगह यह आफत बनकर सामने आ रहा है.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है.
राज्य के कई हिस्सों में स्थिति चिंताजनक बन चुकी है.
कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना है.
इस दौरान तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने की घटनाओं से मौसम विभाग ने में सतर्क रहने की सलाह दी है.
रायगढ़ और जशपुर में रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां भी बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है, जिससे लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
बिलासपुर जिले में एक नाले में तेज बहाव के कारण 15 साल की छात्र की डूबने से मौत हो गई.